अपने अधिकार समझें महिलाएं, बेटियां
संसारपुर क्षेत्र के सोबरन बालिका इंटर कालेज में शासन द्वारा चलाए जा रहे बालिका सुरक्षा एवं सशक्तीकरण अभियान के तहत सीओ गोला ने सुरक्षा के टिप्स दिए। संसारपुर क्षेत्र के सोबरन बालिका इंटर कालेज में पहुंचे सीओ आरके वर्मा ने बालिकाओं को सुरक्षा के टिप्स देते हुए कहा कि डरने की जरूरत नहीं है बल्कि आप लोगों के अंदर भी मुकाबला करने की क्षमता है। अपनी सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही 1090 या 181 और 100 नम्बर डायल कर पुलिस की सहायता ले सकती हैं। आपकी सुरक्षा के लिए पुलिस हर टाइम अग्रसर है।
उन्होंने छात्राओं से कहा कि वह अगर कोई घटना उनके साथ होती है तो वह तुरंत अपने परिजनों को सूचना देने के साथ ही पुलिस को भी सूचना। कोई छोटी बड़ी घटना नहीं होती हर घटना की जानकारी अपने परिजनों को जरूर दें। अगर आपको कोई परेशान करता है तो उससे डरें नहीं बल्कि उससे मुकाबला करें। आपमें मुकाबला करने की क्षमता है। इस मौके पर थाना मैलानी प्रभारी राजवीर सिंह, संसारपुर चौकी प्रभारी सतीश चन्द्र यादव, एसआई पारुल मिश्रा, प्रतिभा दीक्षित, कांस्टेबल नीलम समेत विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।