जौनपुर के लिए सांसद ने दिए चार वेंटीलेटर
बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने कोरोना पीडि़त लोगों के इलाज के लिए 43 लाख रुपया दिया है। जिलाधिकारी को पत्र भेजते हुए उन्होंने पैसा भी अवमुक्त कर दिया है। कहा कि इससे चार वेंटिलेटर के साथ साथ मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स व अन्य जरुरी चीजें खरीद ली जाय। जरुरत पड़ने पर और भी पैसा देगें। सांसद श्री यादव ने कहा है कि वह तथा उनका पूरा परिवार कोरोना को लेकर किए गए लाकडाउन के दौरान परेशान लोगों की मदद में लगे है। सांसद ने कहा कि वेंटिलेटर देने के पीछे यह उद्ेश्य है कि जौनपुर जिला अस्पताल में एक भी वेंटिलेटर नहीं है जिससे की कोरोना पीडि़तो को उपचार हो सके। मौजूदा समय में काम आएगा भविष्य में भी काम आएगा।