कोरोना का कहर फिर भी सफाईकर्मियों के लिए मास्क और ग्लब्स तक नहीं, पार्षदों ने उठाए सवाल

कोरोना का कहर फिर भी सफाईकर्मियों के लिए मास्क और ग्लब्स तक नहीं, पार्षदों ने उठाए सवाल


















कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए नगर निगम विभिन्न संस्थाओं को मास्क, ग्लब्स और सेनेटाजइर उपलब्ध करा रहा है, लेकिन अपने ही सफाईकर्मियों को पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा मुहैया नहीं करा पाया है। कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए शहर में सफाई कार्य के साथ डिस्टइंफेक्टेंट दस्तों के पास भी मास्क और ग्लब्स कम हैं। पार्षदों ने नगर आयुक्त से इसकी शिकायत की है और इसे घोर लापरवाही बताया है।


पार्षदों का कहना है कि जो लोग बुनियादी कायों में जुटे हुए हैं यदि उन्हें ही सुरक्षा नहीं मिलेगी तो महामारी के समय आम लोगों को बचा पाना भी बड़ी चुनौती साबित होगी। कामेश्वर महादेव वार्ड के पार्षद कुंवरकांत सिंह ने बताया कि वार्ड में सफाईकर्मियों की संख्या के मुकाबले मास्क बहुत कम दिए गए हैं। इस कारण कई कर्मचारी डरे हुए हैं।


नरिया वार्ड के पार्षद कमल पटेल ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। काजीसादुल्लापुरा वार्ड के पार्षद रमजान अली ने बताया कि शहर को साफ रखने की जिम्मेदारी जिन लोगों पर है, उन्हें सबसे ज्यादा सुरक्षा मिलनी चाहिए। संक्रमण के खतरे को देखते हुए नगर निगम को मास्क व सेनेटाइजर की व्यवस्था करनी चाहिए। अपर नगर आयुक्त डीडी वर्मा ने बताया कि सभी सफाई कर्मचारियों को मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध कराए गए हैं। नगर निगम ने स्वयंसेवी सहायता समूहों से मास्क तैयार कराए हैं वे मास्क सफाईकर्मियों को दिए जाएंगे।














  •  

  •  

  •  

  •