पुलिस ने रोशन की गरीब की दिवाली

पुलिस ने रोशन की गरीब की दिवाली


दिवाली पर पुलिस ने फिर नई छवि गढ़ने की कोशिश की। थानों से निकलकर पुलिस ने गरीबों के साथ दिवाली मनाई। निघासन कोतवाल दीपक शुक्ल ने एक गरीब परिवार की दीपावली भी रोशन करने की कोशिश की। निघासन कस्बे की करीब सत्तर साल की गेंदावती अपने दो पोतों अंकुश (12) और अंश (8) के साथ रहती है। गरीब गंगावती इधर-उधर घरों में काम करके किसी तरह अपना और दोनों पोतों का पेट पालती है। गेंदावती के बड़े लड़के जुगल किशोर की कई साल पहले हादसे में मौत हो गई थी। उसकी मौत के बाद अंकुश और अंश की मां ने किसी और के साथ शादी कर ली। गेंदावती का छोटा बेटा कहीं अलग रहता है।


दोनों छोटे-छोटे पौतों की जिम्मेदारी गेंदावती पर है। कोतवाल ने अपने मातहत कर्मचारियों से कस्बे में छानबीन कर बेहद गरीब परिवार का पता लगवाया। इस छोटे से गरीब परिवार की दीपावली भी रोशन करने के लिए कोतवाल दीपक शुक्ल ने स्टाफ सहित रविवार शाम उनके घर जाकर सभी को नए कपड़े, मिठाइयां, फल और आतिशबाजी का सामान भेंट किया। यही नहीं, उन्होंने किसी दुकान पर मजदूरी करने वाले आठ साल के अंश को कस्बे के किसी अच्छे स्कूल में एडमिशन दिलाने का भी वादा किया। कोतवाल को पूरे स्टाफ के साथ अपने घर पाकर गेंदावती पहले तो हैरत में पड़ी। उसके बाद पूरी बात जानकर उसकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। कोतवाल की इस पहल का तमाम लोगों ने स्वागत करते हुए उनकी प्रशंसा की है।